Write a letter to your grandfather for requesting him for coming to your house
Answers
Answered by
3
मसान रोड
जौनपुर, उत्तर-प्रदेश
६७८९००
प्यारे दादाजी,
आपको मेरा पर्याय भरा प्रणाम पिताजी। कल पापा ने बताया की आपकी सेहत बिगड़ जाती है आजकल। यह सुनकर मेरा मन उदास हो गया दादाजी आप मेरे जीवन के वह व्यक्ति हैं जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं आपको कभी खोना नहीं चाहता। आप अपना ख्याल नहीं रखते हैं। मधुमेह है फिर भी छूटकर मिठाई खाते हो आप।
आपको यह सब छोड़ना है। मैं हास्टल में हूं। मन करे तो भी आ नहीं पा रहा है। आशा है कि आप अभी ठीक है। पत्र मिलते ही मुझे अपने सेहत की जानकारी अवश्य देना आप।
आपका पोता
नितेश
Similar questions