Write a letter to your grandpa informing about the Dushera in Hindi.
Answers
अपने दादाजी को दशहरा के बारे में एक पत्र लिखिए।
14/86
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड
जोधपुर, राजस्थान
______________
दिनांक:- 30 अक्टूबर 2020
_____________
9/11
मापस्को अपार्टमेंट
गुरुग्राम, हरियाणा
____________
प्रिय दादाजी
सप्रेम नस्कार
हम सब यहां पर ठीक है। मैं आशा करती हूं कि अप सब भी ठीक होंगे।
इस साल दशहरा 25 अक्टूबर को है। दशहरा उत्सव इसलिए मनाया जाता है जब राजा राम अपनी पत्नी सीता को लेकर वापिस अपने घर अयोध्या लौटे थे। उन्होंने दशानन रावण का वध किया था। उसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का भी वध किया था।
इस साल हमारी कालोनी में कोरोना के चलते धूम-धाम से तो दशहरा नहीं मना पाएंगे परन्तु एक रावण बनाकर हम उसी को अपनी बालकनी से देखेंगे।
मैं आपको बताना चाहती हूं कि जोधपुर में कोरोना का कहर बढ़ गया है। अत: आप घर से बाहर ना निकले। घर में सबको प्रणाम बोलिएगा।
मैं आशा करती हूं कि आप मेरी बात पक्का मानेंगे।
____________
आपकी लाडली पोती
संस्कृति