Hindi, asked by manipinreddy, 5 months ago

write a letter to your headmaster for asking holidays in hindi​ for marriage​

Answers

Answered by TheEternity
8

आवेदन पत्र लिखने की शैली :-

प्राचार्य,

विद्यालय का नाम,

विद्यालय का पता

विषय

सविनाया निवेदन है की.........

अतः कृपया........

आपका आज्ञाकारी

लिखने वाले का नाम

कक्षा

अनुक्रमांक

दिनांक

______________________

आवश्यक पत्र :-

सेवा में

प्रधानाचार्य मोहदय

जवाहर नावोदय विद्यालया

चंद्रशेखरपुर, भूबनेश्वर

विषय - छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय

सविनाय निवेदन है कि अगले 1 जनवरी को मेरी बड़ी बहन की शादी होने वाली है I छोटा भाई होने के नाते, बड़ी बहन के शादी की तैयारी करना मेरा फर्श बनता हैँ I अतः इस शादी में शामिल होने के लिए मुझे विद्यालय से 5 दिनों की छुट्टी चाहिए I इसलिये में 30 दिसम्बर 2020 से 3 जनवरी 2021 तक का छुट्टी चाहता हूँ I ताकि में शादी के काम काज मैं हाथ बटा सकूँ और शादी का आनंद ले सकूँI

अतः कृपया मुझे 5 दिनों का अवकाश प्रदान करें, इसकेलिए में आपका कृतज्ञ रहूँगा I

आपका आज्ञानकारी शिष्य

सुशांत सिंह

कक्षा - दसवीं

अनुक्रमांक - 21

दिंनाक - 29 दिसम्बर 2020

Answered by itztalentedprincess
24

प्रिय महोदय

किड्स फ्यूचर पब्लिकेशन

न्यू दिल्ली

दिनांक 1 मार्च 2021

महोदय

इस पत्र में आपसे एक छोटी सी निवेदन चाहती हूं कि मुझे कुछ दिनों की छुट्टी दे दीजिए क्योंकि मेरे घर में मेरी बहन का विवाह है I इसी वजह से मैं कुछ दिनों के लिए स्कूल आने में असंभव रहूंगी क्योंकि घर में सभी लोग व्यस्त रहेंगे और मैं अकेले विद्यालय नहीं आ सकती मेरे घरवाले अकेले कहीं जाने नहीं देते हैं लेकिन मैं बिना आपके आज्ञा के कुछ भी नहीं कर सकती इसलिए मेरी छोटी सी निवेदन है कि मुझे कुछ दिनों के लिए छुट्टी दे दीजिए I

मैं आपके विद्यालय की छात्रा

@itztalentedprincess

कक्षा (_)

धन्यवाद

____________________________________________________

Similar questions