Hindi, asked by 7000484633, 1 year ago

Write a letter to your Hindi teacher how you spent your summer vacation in hindi

Answers

Answered by Prashant24IITBHU
103
सेवा में ,
कक्षा अध्यापक 
कक्षा आठवीं 
नवोदय विद्यालय 
जयपुर

दिनांक ११ मई २०१८

विषय : ग्रीष्मकालीं अवकाश का अनुभव साझा करने हेतु,

माननीय अध्यापक महोदय ,

यह पत्र मैं आपको अपने ग्रीष्मकाल के अनुभव के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ ।

 पिछले महीने अवकाश शुरू होने के बाद ही मैंने सबसे पहले अपनी पसंद के कार्य यानि डांस  क्लासेज ज्वाइन कर ली थी, ताकि पढाई के साथ साथ मेरा सम्पूर्ण विकास हो ।आपका दिया गया कार्य मैंने लगभग १० दिनों में पूर्ण कर लिया था । साथ ही साथ मैंने आगे पढाई जाने वाले विषयो को भी एक बार पढ़ लिया है ।

जैसा की आपने बताया था की माता पिता के साथ साथ घर के बड़े बुजुर्गो से भी मिलते रहना चाहिए इसलिए मैं अपने गाँव भी जाकर आया था ।

आशा करता हूँ की आपका समय भी अच्छा बीता होगा ।

आपका प्रिय 
प्रशांत
क्रमांक २१ 
कक्षा आठवीं 
नवोदय विद्यालय 

Prashant24IITBHU: thank you
Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

सेवा में ,

अध्यापक

कक्षा आठवीं

नवोदय विद्यालय

जयपुर

दिनांक ११ मई २०१८

विषय : ग्रीष्मकालीं अवकाश का अनुभव साझा करने हेतु,

माननीय अध्यापक महोदय ,

यह पत्र मैं आपको अपने ग्रीष्मकाल के अनुभव के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ ।

पिछले महीने अवकाश शुरू होने के बाद ही मैंने सबसे पहले अपनी पसंद के कार्य यानि डांस  क्लासेज ज्वाइन कर ली थी, ताकि पढाई के साथ साथ मेरा सम्पूर्ण विकास हो ।आपका दिया गया कार्य मैंने लगभग १० दिनों में पूर्ण कर लिया था । साथ ही साथ मैंने आगे पढाई जाने वाले विषयो को भी एक बार पढ़ लिया है ।

जैसा की आपने बताया था की माता पिता के साथ साथ घर के बड़े बुजुर्गो से भी मिलते रहना चाहिए इसलिए मैं अपने गाँव भी जाकर आया था ।

आशा करता हूँ की आपका समय भी अच्छा बीता होगा ।

आपका प्रिय

प्रशांत

क्रमांक २१

कक्षा आठवीं

नवोदय विद्यालय

#SPJ2

Similar questions