Write a letter to your mother telling her about your new school and hostel facilities in about 150-200 words in hindi letter
Answers
अपनी माता जी को अपने नए विद्यालय और छात्रावास के बारे में बताते हुए पत्र।
Explanation:
बी ब्लॉक
जनकपुरी
नई दिल्ली - 110025
सदर नमन माताजी,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि आप भी वहां अच्छी होंगी| यह पत्र मैं आपको अपने नए विद्यालय और छात्रावास के बारे में बताने के लिए लिख रही हूँ| विद्यालय और छात्रावास में मेरे कई सारे दोस्त बन गए हैं जो मेरा काफी ध्यान रखते हैं और मेरी पढाई में भी सहायता करते हैं| मैं छात्रवास के अन्य विद्यार्थियों से भी बहुत खुश हूँ वे मेरे साथ भोजन करते हैं और मेरे साथ खेलते भी हैं| हम लोग आपस में मेल-जोल से रहते हैं| मैं अपने नए विद्यालय और छात्रावास से बहुत प्रसन्न हूँ|
लेकिन फिर भी मुझे कभी कभी आपकी और पिताजी की याद आती है|
पिताजी को मेरा प्रणाम देना|
आपकी बेटी
राधिका
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246