Hindi, asked by bhukurt3127, 1 year ago

Write a letter to your principal asking for leave for 5 days in hindi

Answers

Answered by dharabansal123
58

Explanation:

सेवा में

प्रधानाचार्या जी

_________स्कुल

शहर-_____

विषय:पाँच दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र|

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय की कक्षा __का छात्र /की छात्रा हू | मुझे कुछ जरुरी काम से बाहर जाना है |इसलिए मैं 1 जून,2019 से 5 जून, 2019 तक नही आ पाऊँगी |अतः आपसे निवदेन है कि मुझे पांच दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें | मैं आपकी अत्यंत आभारी रहूँगी |

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य /आपकी आज्ञाकारिता शिष्या

नाम - ___

कक्षा - ___

दिनाँक - ____

Hope it helps

Answered by futureshelpers
6

Answer:

सेवा में,

श्रीमान

प्रधानाचार्य जी

राजकीय उच्चतम मधायमिक विधालय

त्रिी नगर, दिल्ली - 110035

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की कल शाम से मुझे तेज़ बुखार आ रहा हैं। डॉक्टर ने मुझे दो दिन का पूर्ण विश्राम करने की सलहा दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विधालय में आने को असमर्थ हूँ। अतः महोदय आपसे सानुरोध प्रार्थना हैं कि मुझे दिनांक 20-06- 21 से 25-06-21 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा कीजिए |

धन्यवाद

दिनांक- 20-06-21

आपका आज्ञाकारी

__________ नाम

कक्षा- 7 A

Hope it will help you

if you like it make me brainliest

Similar questions