Write a letter to your sister about disadvantages of mobile in hindi
Answers
Answered by
4
B-74, गोस्वामी कालोनी,
बंजरिया, बिसौली,
जिला-बदायूँ
दिनांक : 25.10.2015
प्रिय बहन
तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ । यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम कुशलपूर्वक हो तथा अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से कर रही हो।
आगे समाचार यहा है की मुझे पिता जी से पता लगा की आजकल तुम मोबाइल फ़ोन का आदिक इस्तमाल कर रही हो मोबाइल फ़ोन चलना कोई गलत बात नहीं हा परंतु इसका हद से जयदा इस्मातल बेहद गलत है। तुम अपना सारा समय इस को चलने में दे रही हो और पढ़ाई और खेल कूद से दूर जा रही हो। मोबाइल फ़ोन का इस्तमाल समय की बर्बादी है इसके जितने लाब है उतनी ही हानीया। तुम इसका कम इस्तमाल किया करो!
अत: मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद को जयदा महताब दोगी और मोबाइल का कम इसमतल करोगी!
समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारा भाई
पंकज
Answered by
0
++++.--$;3(;:4-;3:3&3+483--$+3(38
Similar questions