write a letter to your sister giving the advice to do yoga in hindi
Answers
छोटी बहन को योग करने की सलाह देते हुए पत्र |
Explanation:
बी ब्लॉक
जनकपुरी
नई दिल्ली - 110025
11.03.2019
प्रिय निशा,
मुझे पिताजी के पत्र से पता चला कि तुम्हारे शरीर में बहुत दर्द रहता है और तुम दवाइयों का बहुत सेवन कर रही हो। अभी तुम्हारी उम्र कम है इसलिए मैं तुम्हें सलाह देना चाहती हूँ कि दवाइयों को ना खाकर तुम अपना थोड़ा समय योग करने में लगाओ। विभिन्न योगासन तुम्हारे शरीर से सभी प्रकार के दर्द को खत्म करने में सहायता करेंगे। योग करने से तुम स्वस्थ रहोगी। एक बार कुछ दिनों के लिए योग करके देखो तुम्हें बहुत जल्द आराम दिखेगा।
आशा करती हूँ कि तुम मेरी सलाह पर ध्यान दोगी।
तुम्हारी बड़ी बहन
गीता
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220