English, asked by daniella5945, 10 months ago

write a love poem in hindi

Answers

Answered by marywhite1
1

Answer:

Explanation:

एक प्रेम कविता हमेशा लंबी और फूलों वाली नहीं होगी। कभी-कभी आपको जो कहने की ज़रूरत होती है वह बहुत कम हो सकती है। वास्तव में यह तथ्य हो सकता है कि कविता छोटी है जो इसे विशेष बनाती है। इसकी कम लंबाई यह दिखा सकती है कि आपने हर शब्द को गिनने के लिए समय और मेहनत लगाई है। आपने ध्यान से हर शब्द का चुनाव किया। हर शब्द की पसंद के पीछे एक कारण होता है। एक छोटी कविता रोमांस का अंतिम कार्य हो सकती है जब उसे वह समय और प्रयास दिया जाता है जिसके वह हकदार है।

Answered by jeyadurai1974
5

Answer:

गलती

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी

खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी

यकीन है हमें

तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ

बीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी

वो रातों की कुछ शरारतें

जिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थी

बेशक तुझे भी याद होगा

कि किस कदर तेरी मुहब्बत में अक्सर आंखें भीग जाया करती थी

बुरा नहीं है तू

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

रात के आहोश में उस पल तू भी अकेले भीगा होगा

जिस पल तुझे मेरी ज़रूरत सबसे ज़्यादा होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

–महजबीन

कविता का भावार्थ:

यह कविता एक प्रेमिका अपने प्रेमी के विषय में लिख रही है। कविता का शीर्षक “गलती” यह बतला रहा है कि प्रेमिका को अपने प्रेमी के साथ सम्बद्ध टूट जाने पर बहुत अफ़सोस है। इसी कारण वह इस घटना को एक गलती बता रही है। प्रेमिका अपने प्रेमी को यह भी सन्देश दे रही है कि यह गलती केवल उसकी अकेले की नहीं, बल्कि दोनों की बराबर थी। कविता में प्रेम के मिलन की झांकी है एवं विरह की वेदना भी स्पष्ट दिखाई पड़ती है।

Explanation:

I think it's correct

I cannot know the hindi language

Dinoda diodo maloum ma

I love you ❤❤

Pl accept my friend request

Similar questions