Write a para on satsangiti
Answers
Explanation:
जीवन में हमें हर वक्त हमें एक अच्छे व्यक्तित्व के लोगों की आवश्यकता होती है। वह हमारे माता-पिता ,मित्र कोई भी हो सकता है। जिसका साथ हमारे जीवन की गति , हमारे अच्छे-बुराई का छाप उस व्यक्ति के कारण पड़ता है।
मित्र के बिना जीवन अधूरा है यह बात जितना सच है कि उतना सच यह बात भी है कि गलत संगति के लोगों से मिलने पर हमारा जीवन बर्बाद हो जाता है।
सत्संगति में रहकर हम हर दिन कुछ नया सीख सकते है। अगर हम सत्संगति में रहते है तो हम अपनी ज़िंदगी में कभी गलत रास्ता नही अपनाऐंगे।। एक सत्संगति वाला मित्र हमारा मार्गदर्शक होता है।
आज कल सत्संगति पाना बहुत कठिन हो रहा है। दोस्ती में हम गरीब है या अमीर की अवधारणा को ला रहे हैं। ऐसे में हमें सही गलत का फर्क नहीं समझ आ रहा है।
सत्संगति के लिए संचार रखें सामने वाले से अपने विचार को अभिव्यक्त करें अगर उसने आपको समझा तो वह नेक नहीं तो वह आपके काबिल नहीं।