Write a paragraph in Hindi On birthday of younger brother .
Answers
Explanation:
छोटे भाई के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए पत्र
तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
मेरे भाई का नाम एंड्रयू है। उनका जन्मदिन 19 अप्रैल को पड़ता है। वह अभी 16 साल का है। मेरे भाई को घुड़सवारी बहुत पसंद है, इसलिए पिछले जन्मदिन पिताजी हमें घुड़सवारी प्रशिक्षण सत्र के लिए ले गए|मेरा भाई बहुत खुश था। माँ ने उसके पसंदीदा केक बेक किया और उन्हें "apple" कंपनी के उपकरण उपहार में दिए। मैंने उसे स्केटबोर्ड गिफ्ट किया। वह बहुत खुश था।शाम को सभी को छोटी बर्थडे पार्टी के लिए बुलाया गया।हम (परिवार के सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार) घंटों और घंटों तक नाचते रहे।यह मेरे छोटे भाई के लिए इतना खूबसूरत दिन था।