English, asked by Anonymous, 1 month ago

write a paragraph in hindi

topic

कोरोना सेघबराएँनहीं, डटकर मकु ाबला

करें

पीड़ितों का आत्मिक विश्वास बढ़ाने हेतु


paragraph​

Answers

Answered by sachin9715
1

Answer:

कोरोना वायरस की वजह से कारोबार ठप्प पड़ गए हैं, कई देशों में अंतरराष्ट्रीय यात्राएं रद्द कर दी गई हैं, होटल-रेस्त्रां या तो बंद कर दिए गए हैं या फिर लोग उनमें जाने से बच रहे हैं. कई कंपनियां ख़ासतौर पर, आईटी सेक्टर की कंपनियों ने लोगों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं.

जिन पर वायरस से पीड़ित होने का शक़ है उन्हें बाकी लोगों से अलग-थलग रखा जा रहा है.

भारत में पहले से चल रही आर्थिक सुस्ती के दौर में कोरोना की दस्तक ने अर्थव्यवस्था को और मुश्किल डाल दिया है. इससे आने वाले वक्त में लोगों के आवाजाही, खाने-पीने, घूमने-फिरने, सामाजिक मेलजोल और कामकाज संबंधी व्यवहार और आदतों में भी बदलाव आने की संभावना है.

Similar questions