write a paragraph of 80-100 words on ऑनलाइन कैशा और बढ़ता घाटा नेट
Answers
ऑनलाइन क्लास स्कूल से बेहतर हैं? ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस निबंध में जानेंगे ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि| ऑनलाइन शिक्षा या ऑफलाइन शिक्षा में से कौन सा विकल्प चुनें |
ऑनलाइन शिक्षा एक नई प्रकार की शिक्षा है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से संचार उपकरणों का उपयोग करके शिक्षक और विद्यार्थी संवाद करते हैं। किसी भी विषय पर ज्ञान घर बैठे ज्ञान साझा करने का यह एक नवीन ढंग है| इस शिक्षा प्रणाली में पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों ही के पास कंप्यूटर या मोबाइल का होना अनिवार्य है| टीचर और स्टूडेंट्स पहले से निर्धारित समय पर विभिन्न एप के माध्यम से ऑनलाइन एक दूसरे के सामने आ जाते हैं और सभी विषयों की पढ़ाई करते हैं| भारत जैसे विकासशील देश में कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉकडाउन ने ऑनलाइन शिक्षा को तेज़ गति प्रदान की| जानिये लोगों ने किस प्रकार लॉक डाउन का सदुपयोग किया
इंटरनेट की बड़ी सफलता के बाद, ऑनलाइन शिक्षा उभरने लगी। और अब, डिजिटल प्लेटफार्मों पर उच्चतम शिक्षा भी संभव है। इन्टरनेट और कंप्यूटर के क्षेत्र में नयी तकनीक की ख़ोज ने छात्रों को विभिन्न विकल्प प्रदान किए हैं। भारत या ऑस्ट्रेलिया में बैठकर कोई भी अमरीका या यूरोप विश्वविद्यालय में अध्ययन कर सकता है। ऑनलाइन क्लासेज (classes) को निम्नलिखित नामों से भी जाना जाता है |
hope it may help you.