Hindi, asked by telimona96, 9 months ago

write a paragraph on kathni aur Karni in Hindi ​

Answers

Answered by 1801030039
0

Answer:

' जो व्यक्ति मन से, वचन से, कर्म से एक जैसा हो, वही पवित्र और सच्चा महात्मा माना जाता है। कथनी और करनी सम होना अमृत समान उत्तम माना जाता है। जो काम नहीं करते, कार्य के महत्व को नहीं जानते, कोरा चिंतन ही करते हैं, वे निराशावादी हो जाते हैं। कार्य करने से हम कार्य को एक स्वरूप प्रदान करते हैं

Answered by aartichoudhary2006
0

शेक्सपियर ने कहा है मन में जो भव्य विचार या शुभ योजना उत्पन्न हो उसे तुरंत कार्य रूप में परिणत कर डालिए अन्यथा वह जिस तेजी से मन में आया वैसे ही एकाएक गायब हो जाएगा और आप उस सुअवसर का लाभ न उठा सकेंगे वास्तव में समस्या यह नहीं है कि हमारे पास उपयोगी योजनाएं सुंदर विचार नहीं है योजनाएं तो हम बहुत बनाते हैं अपने बनाए उत्तम से उत्तम से प्रसन्ना भी हम बहुत होते हैं किंतु हम उन पर कार्य नहीं करते यही हमारी दुर्बलता है

Similar questions