Hindi, asked by Dhirajsen3443, 1 year ago

Write a paragraph on Mahatma Hansraj in Hindi.

Answers

Answered by HarshSuryawanshi9158
58
लाला हंसराज का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब प्रान्त के होशियारपुर के निकट बजवाड़ा गाँव में हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। उनके बड़े बेटे का नाम बलराज था जिन्हें अंग्रेजों ने देशद्रोह के आरोप में सात वर्ष जेल में बन्द रखा। उनके छोटे बेटे का नाम जोधराज था। उन्होने २२ वर्ष की आयु में डीएवी स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप में अवैतनिक सेवा आरम्भ की जिसे २५ वर्षों तक करते रहे। अगले २५ वर्ष उन्होने समाज सेवा के लिये दिये। ७४ वर्ष की आयु में आपका निधन हो गया।
Answered by Priatouri
31

महात्मा हंसराज |

Explanation:

लाला हंसराज को महात्मा हंसराज के नाम से भी जाना जाता है | हंसराज का जन्म 19 अप्रैल 1864 को पंजाब के होशियारपुर जिले के एक छोटे से शहर बाजवाड़ा में हुआ था। हंसराज 12 साल के थे जब उनके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद उनका परिवार लाहौर चला गया जहाँ उन्होंने एक मिशनरी स्कूल में दाखिला लिया। इस बीच, उन्होंने स्वामी दयानंद के व्याख्यान को सुना और इससे उनका जीवन काल हमेशा के लिए बदल गया। उन्होंने उत्कृष्ट अंकों के साथ अपनी बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A) की डिग्री को पूरा किया | ये भारतीय शिक्षाविद् और आर्य समाज आंदोलन के संस्थापक स्वामी दयानंद के अनुयायी थे। वह स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के हमवतन भी थे।  

बी.ए. पूरा करने के बाद, एक नौकरी लेने के बजाय, हंसराज ने एक स्कूल शुरू करने का फैसला किया, पहला डीएवी (दयानंद एंग्लो वैदिक) स्कूल, एक साथी आर्य समाजी, गुरुदत्त विद्यार्थी के साथ। बाद में वह दयानंद एंग्लो-वैदिक कॉलेज, लाहौर के प्रधानाचार्य बने और प्रांतीय आर्य प्रदेशिक प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष, डी.ए.वी. पंजाब में आर्य समाज की धारा।

आज उनके नाम पर हंसराज महिला महा विद्यालय, जालंधर, पंजाब हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, जहाँ महात्मा हंस राज कॉलेज रोड स्थित है, के नाम पर कई शैक्षणिक संस्थान हैं |

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions