Hindi, asked by emmu2771, 7 months ago

Write a paragraph on patriotism in hindi

Answers

Answered by Anonymous
17

\huge{उत्तर}

देशभक्ति को अपने देश के प्रति प्रेम और वफादारी के द्वारा परिभाषित किया जा सकता है। जो लोग अपने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं ऐसे लोगों को देशभक्त कहा जाता है। देशभक्ति की भावना लोगों को एक दूसरे के करीब लाती है। हमें देश के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों के विकास के लिए भी बढ़ावा देना चाहिए।

Answered by plaannet24
0

Answer:

देश प्रेम

Explanation:

अगर मैं देशभक्ति पर आता हूं तो सब कुछ है कोई भी स्वतंत्रता दिवस आज गणतंत्र दिवस है लेकिन नहीं देशभक्ति स्वतंत्रता दिवस तक सीमित नहीं है गणतंत्र दिवस के लिए यह दिल में है इसका सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि जब हम राष्ट्रगान सुनते हैं तो बहुत ही नरम स्थिति में हो जाते हैं और हमें राष्ट्रगान सुनने में गर्व होता है लेकिन क्या यह गणतंत्र दिवस है या यह स्वतंत्रता दिवस है ? नहीं, ऐसा नहीं है कि सभी भारतीय और हर दूसरे देश अपने देश से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं जैसे कि एक भारतीय या किसी अन्य देश का नागरिक होने के नाते मुझे लगता है कि मेरा देश सबसे अच्छा है।इसे देशभक्ति के रूप में जाना जाता है। और यदि आप भारत आते हैं तो हम देखते हैं कि हमारा झंडा आसमान में लहरा रहा है। हमें एक भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस होता है। जैसे देशभक्ति आपके दिल में है, इसे हमारे दिल से कोई नहीं हटा सकता। अंत में मैं कहूंगा कि हमारे देश से प्यार करो, सभी को अपने आप से प्यार करो धन्यवाद।

Similar questions