Hindi, asked by vihankashyap3022, 11 months ago

Write a paragraph on summer morning scene in Hindi

Answers

Answered by sehaj15289
1

Helo mate here your ans

सुबह की सैर अत्यंत आनंददायक कृत्य है । यह कार्यारंभ का सर्वश्रेस्ठ आयोजन है । यह प्रकृति से साक्षात्कार का एक सुंदर तरीका है । यह दिन भर तरोताजा रहने के लिए किया जाने वाला उत्तम उपाय है । यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा कार्य है । यह लोगों को चुस्त और तंदुरुस्त रखता है ।

सुबह हवा में ताजगी होती है । प्रकृति नई अंगड़ाई लेती प्रतीत होती है । संसार रात भर के विश्राम के बाद नई ताजगी और उमंग से युक्त होता है । प्रात: कालीन किरणों में अद्‌भुत ऊर्जा होती है । बागों में कलियाँ खिलकर फूल का रूप धारण कर लेती हैं! घास पर ओस के ठंडे कण दिखाई देते हैं । प्रकृति के अनुपम रूप की शोभा देखते ही बनती है । हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए निकल पड़ते हैं । किसान अपने खेतों की मेड़ों पर चहलकदमी करते हैं । कुछ लोग तालाब या बाग-बगीचे का चक्कर लगाते हैं । शहरों में भी अनेक पार्क हैं । यहाँ बच्चे, युवा और वृद्ध एक साथ सैर का आनंद उठाते हैं ।पर आलसी लोगों की बात अलग है । उन्हें सूर्योदय के समय जगने की आदत नहीं है । वे रात में देर से सोते हैं और आठ-नौ बजे तक ही उठ पाते हैं । उन्हें प्रात: काल की सैर के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं । जब उन्हें तरह-तरह की बीमारियाँ घेर लेती हैं, जब उन्हें मानसिक तनाव और परेशानियों का सामना करना पड़ता है तब उनकी नींद टूटती है । लेकिन जब जागो तभी सवेरा…..अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा इसलिए सुबह उठो, मुँह-हाथ धोओ और सैर पर निकल पड़ी । जरा सा चले नहीं कि आलस्य मिटा । थोड़ी ही देर में शरीर स्फूर्तिवान हो उठा ।

कुछ रहस्य है सुबह जागने में जो शरीर की अनेक व्याधियाँ नष्ट हो जाती हैं । पेट साफ रहता है तो चित्त में भी प्रसन्नता आती है । सैर से भूख भी अच्छी लगती है । फेफड़ों में ताजी हवा का प्रवेश होता है । शरीर का अच्छा-खासा व्यायाम हो जाता है । दिन भर मन प्रसन्न रहता है, हर काम में आनंद आता है । काम करने में थकावट कम होती है । व्यक्ति की कार्यक्षमता बढ़ती है तो उसकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होती है ।

सुबह की सैर को निकले तो प्रकृति के नए-नए रूप के दर्शन हुए । चिड़ियों ने कलरव करते हुए लोगों का स्वागत किया । गर्मियों में ठंडी हवा के झोंकों से तन-मन पुलकित हो उठा । आसमान में उगते सूर्य को नमस्कार करके लोगों ने शक्ति के अजस्त्र श्रोत को धन्यवाद दिया । बाल अरुण को देखकर मन में उत्साह का संचार हुआ । बागों में पहुँचे तो फूलों पर मँडराती तितलियों के दर्शन हुए । कोयल ने मधुर तान छेड़ी तो कर्णप्रिय ध्वनि से मन गद्‌गद् होने लगा । कतारों में पेड़-पौधों को देखकर किसे हर्ष न हुआ होगा । हरी- भरी मखमली दूब पर पाँव रखकर किसने सुख न पाया होगा । फूलों की खुशबू से किसकी साँसों में ताजगी न आई होगीथोड़ा चले, थोड़ी दौड़ लगा ली । कुछ ने खुली जगह पर हल्की कसरत कर ली । पहलवानों ने मुगदर उठा लिया । बच्चों के हाथों में बड़ी सी गेंद थी । अतिवृद्ध लाठियों के सहारे पग बढ़ा रहे थे । खिलाड़ी पोशाकें पहने अपनी फिटनेस बढ़ाने में व्यस्त थे । कुछ स्थूलकाय लोगों ने अपना मोटापा घटाने की ठान ली थी । गृहणियों ने सोचा, दिन भर घर में ही रहना है कुछ देर सैर कर ली जाए । कुछ तो एक कदम आगे बढ्‌कर योगाभ्यास में संलग्न हो गए । प्रात: काल का हर कोई अपने – अपने ढंग से लाभ उठाने लगा ।

सुबह की सैर जनसमुदाय के लिए वरदान है । यह सदा तंदुरुस्त रहने का रामबाण उपाय है । प्रात: काल सैर पर निकलना सभी उम्र के लोगों के लिए आवश्यक है । इसके बाद किसी अन्य प्रकार के व्यायाम की आवश्यकता नहीं रह जाती है । यह मनुष्य को प्रकृत्ति प्रेमी बनाने में बहुत योगदान देता है । इससे शरीर ही नहीं, शरीर में स्थित आत्मा भी प्रसन्न होती है ।

Answered by Anonymous
0

Answer:

सूर्योदय की तुलना में इंद्रियों को अधिक प्रसन्न नहीं किया जा सकता है। प्रकृति इस स्वर्गीय समय पर अपने सबसे अच्छे रूप में है। सूरज की सुनहरी किरणें बादलों और घास के मैदान, पहाड़ों और घाटियों को एक उज्ज्वल रंग देती हैं। यह आकाश में सूर्य की यात्रा को चिह्नित करता है। सबसे पहले, आकाश में प्रकाश की एक छोटी सी गेंद दिखाई देती है। यह तब आकार और चमक में वृद्धि करता है।

लगता है सुनहरा मरता है और उठता है। पक्षी इसकी चमक के लिए गाते हैं। जो पुरुष और महिलाएं सुबह की सैर के लिए निकलते हैं वे इसकी सुंदरता को निखारते हैं। यह वह समय है जब दिन रात की रौनक को खत्म कर देता है। सुबह की सैर के प्रेमी सूर्योदय को देखने के लिए अपने रास्ते पर रुक जाते हैं। सूरज की पहली किरणें ठंडी होती हैं और आंखों को सहलाती हैं। एक हिल स्टेशन पर, सूर्योदय की सुंदरता वर्णन से परे है।

पहाड़ी की चोटी और नीचे की घाटी पीली रोशनी में नहाई हुई लगती है। अचानक आसमान में चमकने वाली सुनहरी गेंद आकार में बड़ी हो जाती है। दूध विक्रेताओं और अखबार के लड़कों को सड़क के हर मोड़ पर अपना व्यापार कहते सुना जाता है। थोड़ी देर बाद, चमकती हुई वर्दी में छोटे लड़के और लड़कियां स्कूल जाते हुए दिखाई देते हैं।

जैसे ही सूर्य आकाश में उच्च हो जाता है, दिन की गतिविधि शुरू हो जाती है। पौधे और पेड़ सूरज की किरणों पर दावत देते हैं। देर से उठने वाले सूर्योदय की सुंदरता को याद करते हैं। सूर्योदय के समय जागना एक दुर्लभ आनंद है।

Explanation:

pls mark as brainliest...

Similar questions