Hindi, asked by sw6kh0usweet, 1 year ago

Write a paragraph on the topic disipline(anushasan).

Answers

Answered by tejasmba
3
अनुशासन

नियमों का पालन करना मतलब है अनुशासन में रहना, शासन का पालन करना। यह शब्द हम अपने जीवन में अनेक बार सुनते हैं। खासकर स्कूल कालेज में हमें अनुशासन शब्द सुनने को मिलता है। और हमने अनुशासन का पालन भी किया है। अनुशासन हमारे मानव जीवन में विशेष महत्व रखता है।

 मानव जीवन के हर एक क्षेत्र में फिर चाहे वह घर हो अथवा घर से बाहर कोई कार्यक्रम हो या विद्यालय हो या खेल का मैदान हो सभी जगह अनुशासन में रहना आवश्यक होता है। जब हम अपने जीवन में नियमों के अनुसार कार्य करते है तो उसे करने में बड़ा ही आनंद आता है। अनुशासन से ही जीवन में सफलता हैं,  सफलता हैं तो समृद्धि है,  और समृद्धि है तो ऐश्वर्य है। और यह सब है तो आपकी समाज में एक खास पहचान है।

 हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि अनुशासित व्यक्ति ही समाज को एक सही दिशा, सही राह दिखाता है, समाज को उन्नति के शिखर तक ले जाता है। इसलिए अनुशासन में रहकर संघर्ष करना और अपने लक्ष्य को,  अपने उद्देश्य को प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। और जो ऐसा कर पाता है वही समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनता है,  और आने वाली पीढ़ी का आदर्श बनता है। अनुशासन शब्द में ही इसका अर्थ छिपा है अर्थात शासन का अनुसरण करें। सदैव अनुशासन में रहें।

Similar questions