write a paragraph on the topic trees our friends 200 words in hindi
Answers
पेड़ हमारे मित्र
पेड़ वह है जो हमें हमारी मूलभूत आवश्यकता ऑक्सीजन प्रदान करते है और हमारे पर्यायवरण के लिए हानिकारक कार्बन डाई ऑक्साईड को ग्रहण करते हैं। पेड़ पौधे बहुत से पशु पक्षियों का घर होते है। पशु पक्षी और मनुष्य के भोजन का मुख्य सत्रोतं पेड़ पौधे ही है। पेड़ो के बिना साँस लेना संभव नहीं है। पेड़ बाढ़ आने पर मिट्टी को बहने से भी रोकते है। पेड़ो पर बहुत से उद्योग निर्भर करते है। लोग आज के समय में पेड़ो का महत्व भूलते जा रहे है। वह निरंतर अपने आवास स्थान और कार्यस्थल बनाने के लिए पेड़ो को काटते जा रहे है है।
ऐसा करने से लोग अपने लिए मुसीबतें पैदा कर रहे है। अगर इसी तरह जंगलो को काटते रहेंगे तो वन्य प्रजातिया लुप्त होती चली जाऐंगी। पेड़ों के अभाव में वातावरण भी दुषित होता चला जाएगा। हमें वातावरण को बचाने के लिए पेड़ो की कटाई को रोकना होगा। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे। हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ तो अवश्य ही लगाना चाहिए। वैसे भी जो आप आज उगाओगे कल को वहीं मिलेगा। पेड़ हमें ठंडक का अहसास देते है और हवा को शुद्ध करते है। कहा जा सकता है कि पेड़ है तो जीवन है।
Thank you❤ I hope it will help you.
Answer:
पेड़ हमारे दोस्त होते हैं । इनकी देखभाल कर्ण हमर कर्तव्य है । हमे इन्हे सही समय मे पानी देना चाहिये और इनके साथ समय बिताना चाहिये । इनके वजह से हम आज जिन्दा है । यह प्रदुषित हवा को अन्दर लेकर साफ हवा हमे देते हैं । यह मिट्टी को साफ करता है । हमे इनके बारे मे भी सोचना चाहिए ।