write a paragraph on the topic what problems will the birds face if caged in hindi
write in hindi
Answers
Explanation:
पिंजरे में एक पक्षी पूरी तरह से असहाय, निर्भर और सुरक्षा के लिए अपने 'मालिक' की दया पर है। 100 साल तक रहने वाले पक्षियों को मानव आनंद के लिए तंग पिंजरे में जीवित रहने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। पशु लिबरेशन दुकानों और बाजारों से जंगली पक्षियों की बिक्री के लिए गैरकानूनी घोषित कर रहे हैं। please give brainilist
Answer:
हरेक सजीव प्राणी भावनाओं से युक्त होता हैं. सभी जीवन को अपने ढंग से स्वतंत्रता से जीना चाहते हैं क्योंकि स्वतंत्रता के अभाव में जीवन औरों के इशारों पर चलने जैसा हो सकता हैं.
यकीनन ऐसे जीवन की चाहत कोई भी नहीं रखेगा. मगर यह सब समझते हुए कि जीवों को आजादी से अधिक प्रिय कुछ नहीं होता हैं. हम मूक जीवों को बंदी बनाकर घर की शोभा बढ़ाने का घिनोना कृत्य करते हैं.
यह ठीक वैसा ही हैं जैसे इंसान को जेल में बंद कर देना. हम समाज और अपनों से इतर निराशा और गुमनामी के बीच स्वयं की पहचान जिस तरह खोते जाते हैं. वैसे ही पिंजरे में बंद एक चिड़ियाँ की यही हालत होती हैं.
मैं एक नन्ही सी चिड़ियाँ हूँ अभी अभी ही मैंने अपने पंखों के सहारे उड़ना सीखा हैं. अमूमन मैं नीम के पेड़ पर बने घौसले में बैठी आस पास के नजारे को निहारती रहती हूँ. माँ सुबह का दाना देकर भोजन की तलाश में काफी दूर निकल जाती हैं ऐसे में मुझे अपनी सखियों के साथ अकेले में ही दिन गुजारना पड़ता हैं.
Hope this helps.
Mark me as brainliest.
Thanks.