Hindi, asked by Dibyanshu123, 1 year ago

Write a paragraph on your aim scientist in hindi

Answers

Answered by Anonymous
37
में बड़ा हो कर वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ । इसके लिए मैं रोज़ खूब मन लगा कर पढ़ाई करता हूँ ।क्योंकि विद्यालय में सिखया गया है की अगर सूरज की तरह बनाना है तो पहले सूरज की तरह तपन पड़ेगा । अगर नीव मज़बूत होगी तो ही इमारत सही से खड़ी हो पाएगी । इसीलिए में अभी से सूरज की तरह तपने का प्रयास कर रहा हूँ तांकि आगे आने वाले समय मे सूरज की तरह चमक सकु ।
Answered by neerajverma21
20
हर मनुष्य का अपनी जिंदगी मैं कोई ना कोई उद्देश्य होता । बिना उद्देश्य के कोई भी मानव पशु के समान है ।मेरा उद्देश्य हे कि मैं एक वैज्ञानिक बनु और अपने देश के लिए कुछ कर सकू। इसके लिए मुझे दिन रात मेहनत करनी होगी तभी मैं अपने उद्देश्य में कामयाब हो पाऊंगा।
Similar questions