Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

Write a paragraph/story/Poem on "सच्ची मित्रता" or सच्ची मित्रता पर एक अनुच्छेद या कविता या कहानी लिखें ।

Answers

Answered by reeturajmehta
9

कहने को कहा जाए मित्र तो बहुत ही छोटा शब्द है मित्र | लेकिन मित्रता से पवित्र रिश्ता और कोई नहीं है |  

कहने को सब बोलते है , हम सब आपस में मित्र है लेकिन असली मित्र वही होता है , जो संकट में काम आए  उसे सच्चा मित्र कहते है | जो हमारे  दुःख और सुख दोनों में हमेशा हमारा साथ थे उसे सच्चा मित्र कहते है | मित्र की असली पहचान दुःख या बुरे समय में ही होती है , क्योंकि अच्छा समय निकल जाता है लेकिन दुःख में बुरे समय में जब जरूरत होती तब जो साथ निभाए उसे मित्र कहते है | मित्र से हम अपने जीवन की सारी बातें शेयर कर सकते है | कोई भी काम हो उसे बता सकते है | मित्र हमारे परिवार की तरह होता है | सब के  जीवन में मित्र होना बहुत जरूरी होता है जो हमारे परिवार की तरह हमेशा हमारे साथ रहे | अच्छे मित्र हमेशा साथ देते है , उस समय वह कुछ नहीं देखते और उन्हें उस समय अपने मित्र की प्रवाह होती है | मित्र के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है |

Read this

Hope it helps

Please mark as brainlist

Similar questions