English, asked by gangopadhyaysagnik, 1 year ago

write a paragrph on " cricket world cup 2019"​

Answers

Answered by harshraj1042004
0

Answer:

२०१९ क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स द्वारा आयोजित किया गया।[1][2] यह बारहवीं क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता थी और पांचवीं बार यह इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया गया। इस बार विश्व कप राउंड रोबिन तकनीक से हुआ, जिसमें सभी टीमों ने आपस में एक दूसरे के साथ मैच खेला। विश्व कप २०१९ का आगाज ३० मई से हुआ जबकि इसका फाइनल मैच १४ जुलाई २०१९ को संपन्न हुआ। पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ जिसमें इंग्लैंड विजेता रहा। फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड को सुपर-ओवर में विश्व-कप विजेता घोषित किया गया।..

Similar questions