Hindi, asked by mujeeb786, 1 year ago

write a personal letter in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

B – 26 महारानी बाग

नई दिल्ली

दिनांक : 07-11-19

प्रिय मित्र रमेश

सप्रेम नमस्ते

तुम्हारा पत्र मिला। मुझे यह जानकर बड़ी प्रसंता हुई कि तुम्हारी नौकरी लग गयी है। तुम बहुत समय से एक अच्छी नौकरी की खोज में लगे थे और अंत में तुम्हारी इच्छा पूर्ण हुई. तुम्हे जब कभी समय मिले तो कभी मिलने आना. माँ ने बोला है की वो तुम्हारे लिए आलू के परांठे बनाएगी, जो तुम्हे बहुत पसंद हैं।

अपना ध्यान रखना और नौकरी में मान लगाकर काम करना।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

kamal

Similar questions