Write a poem about parents
Answers
Answer:
1. To Mom And Dad
“Memories are one of the true riches
That life offers, and right now,
So many wonderful thoughts fill my mind.
They are very special because
They are our own to treasure forever.
From the time I was a child,
I have been blessed with
The strength and support you give.
You have placed your trust in me,
And I know I can never repay you
No matter how hard I try.
I have seen in you a God-given love
And you have shown this love for me
In everything you have done.
May God bless your lives
As fully as I have been blessed because of you.
I Love You!”
Answer:
माता-पिता,
ईश्वर की वो सौगात है,
जो हमारे जीवन की अमृतधार है!
आपसे ही हमारी एक पहचान है,
वरना हम तो इस दुनिया से अनजान थे!
आपके आदर्शों पर चलकर ही,
हर मुश्किल का डटकर सामना करना सीखा है हमने!
आपने ही तो इस जीवन की दहलीज़ पर हमें,
अंगुली थामे चलना और आगे बढ़ना सिखाया है,
वरना एक कदम भी न चल पाने से हम हैरान थे!
आपके प्यार और विश्वास ने काबिल बनाया है हमें,
जीवन के हर मोड पर आज़माया है हमें,
वरना हम तो जीवन की कसौटियों से परेशान थे!
आपने हमेशा हर कदम पर सही राह दिखायी है हमें,
अच्छे और बुरे की पहचान करायी है हमें,
आपने दिया है जीवन का ये नायाब तोहफा हमें,
जिसे भुला पाना भी हमारे लिए मुश्किल है!
आपकी परवरिश ने ही दी है नेक राह हमें,
वरना हम तो इस नेक राह के काबिल न थे!
आपसे ही हमारे जीवन की शुरुआत है,
आपसे ही हमारी खुशियाँ और आबाद है,
आप ही हमारे जीवन का आधार है,
आप से हैं हम,
और आप से ही ये सारा जहांन है!
2)
घर मेरा एक बरगद है…..
मेरे पापा जिसकी जड़ है…!!
घनी छायो है मेरी माँ..
यही है मेरे आसमान…!!
पापा का है प्यार अनोखा..
जैसे शीतल हवा का झोका …!!
माँ की ममता सबसे प्यारी …
सबसे सुंदर सबसे नयारी….!!
हाथ पकड़ चलना सिखलाते
पापा हमको खूब घूमते ….!!
माँ मलहम बनकर लग जाती …
जब भी हमको चोट सताती..!!
माँ पापा बिन दुनिया सुनी
जैसे तपती आग की धुनी..!!
माँ ममता की धारा है …
पिता जीने का सहारा !
मेरे मम्मी पापा
मेरे मम्मी पापा अच्छे!!
मन के बिल्कुल सीधे सच्चे,
मम्मी खाना रोज बनाती!!
मुझ को घरके काम सिखाती,
पापा जी शाला पहुँचाते!!
भरी बस्ता वही उठाते,
छुट्टी होते ही आ जाते!!
और समय पर घर ले आते,
शाम ढले नित दीप जलाते!!
ढेरों भजन, आरती गाते,
जब बिस्तर पर सोने जाती!!
मम्मी सुंदर लोरी गाती,
छुट्टी होती जब सन्डे की!!
हम सब सदा घुमने जाते,
धमा चौकड़ी करते दिनभर!!
हँसते गाते मौज मनाते!!
in english
You are both special in every way,
Encouraging me more and more each passing day.
You both are the reason why I'm so strong.
With you two at the helm, not a thing could go wrong.
You've both helped me through many trials and tribulations.
You've made things better in every situation.
Thank you both for always being there
And showing me that you truly care.
Words could never explain how I feel about you,
But I hope you know that I truly love you two!
I know only these poem
I hope it will help you
pleeeeeeeeesssseeee mark as brain list pleeeeeeeeesssseeee