Hindi, asked by GhanistSukhala893910, 1 month ago

Write a poem and name of poet
Hindi poem
Class 6

Answers

Answered by jasminesia434
0

Answer:

हम सब सुमन एक उपवन के ~ द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

हम सब सुमन एक उपवन के

एक हमारी धरती सबकी

जिसकी मिट्टी में जन्मे हम

मिली एक ही धूप हमें है

सींचे गए एक जल से हम।

पले हुए हैं झूल-झूल कर

पलनों में हम एक पवन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

रंग रंग के रूप हमारे

अलग-अलग है क्यारी-क्यारी

लेकिन हम सबसे मिलकर ही

इस उपवन की शोभा सारी

एक हमारा माली हम सब

रहते नीचे एक गगन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

सूरज एक हमारा, जिसकी

किरणें उसकी कली खिलातीं,

एक हमारा चांद चांदनी

जिसकी हम सबको नहलाती।

मिले एकसे स्वर हमको हैं,

भ्रमरों के मीठे गुंजन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

काँटों में मिलकर हम सबने

हँस हँस कर है जीना सीखा,

एक सूत्र में बंधकर हमने

हार गले का बनना सीखा।

सबके लिए सुगन्ध हमारी

हम श्रंगार धनी निर्धन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

~ द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Similar questions