Hindi, asked by medatwaldeepali, 4 months ago

write a poem of Manipur in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
4

ज़मीन में दबा व्यतीत

पता नहीं

बीती घटनाओं को तह कर

कहां रखा जाये ?

निर्जीव शरीर को ताबूत से ढंक देने के बाद भी

उसे कोई न कोई नाम देना ही होता है

धुएं में प्रेत की तरह भटकती है

मेरी बीत चुकी कहानी

रेंगती है जीवित छिपकली-सी

दिमाग में मेरे

मैं खिड़की खोलना चाहता हूँ

छुटकारा पाने, दिमाग में रेंगती बेचैनी से

बीता समय बासी खाने-सा है

पर परोसे जाने पर

बिल्कुल ताज़ा लगता है_‼️

____________________________

ItzTragicGirl✔️

Answered by Anonymous
0

लम्बी कहानी का संक्षिप्त आख्यान

पानी का खाली गिलास,

अधजली सिगरेटों से भरा ऐश ट्रे,

छूटा हुआ चाय का प्याला,

कुछ एण्टीबायोटिस, कुछ दर्द-निवारक दवाएं,

बदबूदार कमरा

कुछ पुरानी पुस्तकें,

कई दिनों की मैली चादर,

दीवार पर रुकी हुई घड़ी,

मकड़ी के जाले से ढंकी एक स्त्री की तस्वीर,

पिछले दिसम्बर में खुला कैलेण्डर

कोई देख रहा है

यह सब कोई देख रहा है

मोटे चश्मे से!

Similar questions