write a poem on clean india green india.
plse answer fast its urgent plse
answer only if u know
not article I am asking for poem
Answers
Answered by
1
Answer:
स्वच्छ हो भारत की धरती
स्वच्छता इसकी शान हो।
विश्व पटल पर भारत का
एक अलग पहचान हो।
स्वच्छता खुद से शुरु हो
फिर गली मुहल्ले गांव मे।
खुली हवा मे सांस लें हम
स्वच्छ पेड़ के छाव मे।
राम-कृष्ण भी धरती पर
स्वच्छता का संदेश दिए।
खांडवप्रस्थ निर्माण कर
अलग उदाहरण पेश किए।
आओ गांधी के सपनों को
मिलकर हम साकार करें।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
का खुलकर हम प्रचार करें।
आओ हम सब मिलकर
संकल्प को दोहराएंगे।
स्वच्छता ही सेवा है ये
बात सबको बताएंगे।
Explanation:
hope its help you
Similar questions