Write a poem on freedom of birds in hindi.Plzz help me faster.
Answers
Answered by
1
चिड़िया चहचहाती है
चिड़िया गाती जाती है
दाना चुगती जाती है
मुफ्त संगीत सुनाती है |
फुर्र-फुर्र देखो उड़ ये जाती
सुबह-सवेरे काम पे जाती,
शाम ढले वो घर को आती |
घोंसला-घरोंदा बनाती है
दूर-दूर से दाना चुगती
बच्चों को खिलाती है |
धमा-चौकड़ी मचाती है
कभी दीवार, तो कभी डाल पे
फुदक-फुदक इठलाती है |
चिड़िया गाती जाती है
दाना चुगती जाती है
मुफ्त संगीत सुनाती है |
कभी नहीं ये आलस करती
फुर्र-फुर्र देखो उड़ ये जाती
सुबह-सवेरे काम पे जाती,
शाम ढले वो घर को आती |
चिड़िया मेहनत सिखाती है
घोंसला-घरोंदा बनाती है
दूर-दूर से दाना चुगती
बच्चों को खिलाती है |
चिड़िया हमें हँसाती है
धमा-चौकड़ी मचाती है
कभी दीवार, तो कभी डाल पे
फुदक-फुदक इठलाती है |
Similar questions