Hindi, asked by anitamallick2005, 7 months ago

write a poem on paropkar in hindi..​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

परोकार से ही हर दिल मे खुशी मिलती है

परोपकार से ही दूसरों की दुआ मिलती है

परोपकार से ही जीवन की जरूरत पूरी होती है

परोपकार से घर घर में सुख-समृद्धि होती है

परोपकार से ही गरीबों की दशा सुधरती है

परोपकार ही जीवन का मान बढ़ाता है

हर किसी को जीवन का महत्व बताता है

जो हमेशा परोपकार करता है

वह जीवन में हमेशा खुशियों को समेटटा है

Explanation:

hope it helps you please follow me and Mark me as brain list please

Answered by SecertGiggle007
4

इस जगत की है महत्ता दो जहां का नूर है

जो सभी का कर भला कहे रास्ता अभी दूर है।

इसकी छवि से ही लोगों का हर स्वार्थ चकनाचूर है

धर्म का संदेश है वो ही कोहिनूर है।

दीनों की है वो जरुरत दानी का सुरूर है

लोभी और घमंडी के लिए फितूर है।

ज़िन्दगी में ना सही जरूरतों में जरूर है

हर दिलासे में उम्मीदे हौंसले में हूर है।

इसको महज लोगों की भलाई ही मंजूर है

भावों और निष्ठा से सदा मजबूर है।

नेकी और सहयोग के लिए मशहूर है

नर्म हृदय की तसल्ली दयालु का गुरूर है।

Please mark as brainliest answer❣️☺️

Similar questions