Hindi, asked by king8796, 10 months ago

write a poem on season in hindi​

Answers

Answered by Ritiksuglan
2

Answer:

सर्दी लगी रंग जमाने

दांत लगे किटकिटाने

नई-नई स्वेटरों को

लोग गए बाजार से लाने।

बच्चे लगे कंपकंपाने

ठंडी से खुद को बचाने

ढूंढकर लकड़ी लाए

बैठे सब आग जलाने।

दिन लगा अब जल्दी जाने,

रात लगी अब पैर फैलाने

सुबह-शाम को कोहरा छाए

हाथ-पैर सब लगे ठंडाने।

सांसें लगीं धुआं उड़ाने

धूप लगी अब सबको भाने

गर्म-गर्म चाय को पीकर

सभी लगे स्वयं को गरमाने।

Answered by Anonymous
9

Answer:

सूरज तपता धरती जलती।

गरम हवा ज़ोरों से चलती।

तन से बहुत पसीना बहता,

हाथ सभी के पंखा रहता।

आ रे बादल! काल्रे बादल!

गरमी दूर भगा रे बादल!

रिमझिम बूँदें बरसा बादल!

झम-झम पानी बरसा बादल

लो घनघोर घटाएँ छाईं,

टप-टप-टप-टप बूँदें आईं।

बिजली चमक रही अब चम-चम,

लगा बरसने पानी झम-झम!

लेकर अपने साथ दिवाली,

सरदी आई बड़ी निराली।

शाम सवेरे सरदी लगती,

पर स्वेटर से है वह भगती।

सरदी जाती, गरमी आती,

रंग रंग के फूल खिलाती।

रंग-रँगीली होली आती,

सबके मन उमंग भर जाती।

रात और दिन हुए बराबर,

सोते लोग निकलकर बाहर।

सरदी बिलकुल नहीं सताती,

सरदी जाती गरमी आती।

I hope it is helpful............................

Similar questions