Write a pragraph about rose in hindi
Answers
गुलाब का फूल बहुत ही सुंदर और सुंगधित फूल होता है जो झाड़ीदार और कांटेदार भी होता है। गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है । गुलाब के फूल की 100 से अधिक किस्में पायी जाती हैं। हर वर्ष 12 फ़रवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है। गुलाब का फूल सुन्दरता और अपनी कोमलता के लिए लोगों में सबसे अधिक प्रिय है। लोग घरों में सुन्दरता और महक के लिए गुलाब का पौधा लगाते हैं। गुलाब के बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं गुलाब का फूल कई प्रकार की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है। पूरे भारत में गुलाब के पौधे पाए जाते हैं। गुलाब की पत्तियां दांतेदार होती है।
गुलाब कई रंगों में पाया जाता है जैसे गुलाबी , लाल , पीला, सफ़ेद आदि । गुलाब के पौधे को खिलने के लिए धूप और पानी की जरूरत पड़ती है। जब गुलाब के पौधे पर फूल लगने लगते हैं भौरे और तितलियां इसके चारों और मंडराने लगते हैं। गुलाब की सुन्दरता सभी को अपनी तरफ़ आकर्षित कर लेती है ।