write a press note on labour day in hindi. It is ten points question.Plz give me correct ans.
Answers
श्रमिक दिवस को हर वर्ष १ मई को मनाया जाता है। उन श्रमिकों के लिए जो साल के पूरे दिन , बिना रूके , बिना हारे काम करते हैं। उन सभी श्रमिकों को सलाम।
मई दिवस मनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा एक सार्वजनिक भाषण का आयोजन होता हैं।
श्रम दिवस एक विशेष अवसर है जब दुनिया भर में लोग मजदूर वर्ग की सच्ची भावना का जश्न मनाते हैं। यह वह दिन है जब श्रमिक एक साथ मिलते हैं और अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हैं जो इंगित करता है कि समाज के मजदूर वर्ग के लिए सकारात्मक सुधार लाने के लिए वे कितनी प्रभावी ढंग से संघर्ष कर सकते हैं।
सेवा मे ,
मुख्य सम्पादक
अमर उजाला
सर्कल ऑफिस
शिमला (हिमाचल प्रदेश)
विषय: प्रेस नोट
श्रीमान जी ,
मै चरण सिंह प्रदेश अध्यक्ष इंटक, को आपको यह सूचित करते हुए प्रसन्ता हो रही हैं कि आज दिनांक ०१- मई - २०१९ को हमारी पूरी यूनियन ने मॉल रोड शिमला मे अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया है. जिसमे की हमारी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज कुमार मुख्याअतिथि के तोर पर शिरकत करी। इस दिवस मे पूरे प्रदेश से करीब १०००० मजदूरो ने हिस्सा लिया और अपनी परेशानियों को हमारे राष्टीर्य अध्यक्ष का सामने रखा, जिसका हल निकलने हेतु उन्होने इन सब परेशानोयो का समाधान जल्दी निकलने का आष्वासन भी दिया। इसके साथ-साथ मजदूरों के लिए भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी बीमा निगम की हुए अधिकारियों दवारा उनके हित्त की बाते और फायदे समझाए गए ताकि वह उनके मिलने वाले हर तरह क सामाजिक फायदा से अवगत रहे और उनका ज़रूरत पड़ने पर पूरा फायदा उठाए।
आपसे निवेदन है की आप इस दी गए सुचना को अपने अख़बार मे प्रकाशित करेंगे।
धन्यवाद।
मेहुल सिंह
प्रदेश अध्यक्ष
इंटक
शिवालिक फार्मा
शिमला