write a report writing in hindi
questions is in attachment
Answers
Answer:
पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कहा जाता है हमारे विद्यालय में यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है .यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है .इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था .इस वर्ष हमने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस बनाया .सभी अध्यापक और विद्यार्थी प्रार्थना स्थल पर एकत्रित हुए . सबसे पहले हमारे विद्यालय केप्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय झंडा फहराया गया . झंडा समारोह के बाद प्रधानाचार्य महोदय के शिक्षा निदेशक द्वारा भेजे गए सन्देश को पढ़ा उन्होंने एक प्रभावी और सशक्त भाषण भी दिया उन्होंने हमें महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरु के समान बनने के लिए उत्साहित किया कुछ छात्रों ने देश भक्ति के गीत गाये हमारे हिंदी अध्यापक श्री रजनीश सिंह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डाला . यह उत्सव हमारे राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ इसके बाद विद्यार्थियों में मिठाई वितरित की गयी इस पावन पर्व पर सब प्रसन्न और प्रफुल्ल थे मेरे मत में १५ अगस्त हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है , क्योंकि यह दिन हमें उन लोगों के बलिदान याद दिलाता है जिन्होंने आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया.
Explanation:
Hope it helps you
Good night
Answer:
भारत के इतिहास में 15 अगस्त बड़ा महत्त्वपूर्ण दिन है । कई शताब्दियों की गुलामी के बाद इसी पुनीत दिन हमारा देश आजाद हुआ था । इस दिन भारत-भूमि से अंग्रेजों ने डेरा-तम्बू लेकर कूच कर दिया था ।
तैयारी:
हर वर्ष यह दिन हम अपने स्कूल में बड़े उत्साह से मनाते हैं । सदा की भांति इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस समारोह की भव्य तैयारिया की गई । हम सभी इस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लेने को सटक थे । वाइस प्रिंसि पल ने इस समारोह का कार्यक्रम तैयार किया ।
समारोह का कार्यक्रम:
15 अगस्त को बड़े सवेरे हम सभी लोग पानी की टंकी के निकट बस अड्डे के पास रामलीला मैदान में एकत्र हुए । कुछ देर बाद शिक्षक भी आ गये । हम लोगों को चार दलों बांट दिया गया । प्रत्येक दल के साथ 6-6 शिक्षक थे । यह दल शहर के अलग-अलग भागों में प्रभात फेरियां लगाने के लिए निकल पड़े ।
Explanation:
yes unnie I am Mansi (ㆁωㆁ)
you recommend me to make a new id
but I have not tell everyone about it only some of my friends know it's me (~‾▿‾)~