English, asked by ajinkaya, 1 year ago

Write a review of a Harry Potter film / book or an episode of Malgudi Days that you have seen.

Answers

Answered by 07161020
3
★Hey there

Harry Potter is a series written by JK Rowling. It's a story about a young boy who has been brought up by his uncle and aunt telling him the story that his parents died in a car crash.

Thing are soon usurped when he meets Hagrid, who tells him that he is a WIZARD! Firstly, he could not bear it, but soon is taken to the Hogwarts School of witchcraft and wizardry. He is amazed and quickly makes new friends as he was famous.

He was the only person to survive Voldemort's death curse which gained him his fame. Soon things turns scary when he meets his Professor Severus Snape. He doubts him for all the mishappenings at that time.

In the end, it turns out that Professor Quirrel was the main culprit who gave a body to Voldemort and Snape was the one trying to protect him!

★HOPE IT HELPS
Answered by Anonymous
0

Answer:

इस नाटक Vendor of Sweets की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते पर आधारित होती है | इस कहानी में जगन एक मिठाईवाला होता है | वो अपने बेटे से हर वक़्त कॉलेज में बारे में पूछता है लेकिन वो हर बात को नकार देता है | एक दिन जगन का बेटा उसको कॉलेज छोड़ देने के बारे में बताता है तो जगन बड़ा पपरेशान होता है कि ये अब क्या करेगा | वो अपने परम मित्र से उसके बेटे की जासूसी करवाता है | जासूसी करते हुए उनका परम मित्र उनको माली के बारे बताता है कि माली लेखक बनना चाहता है | जगन ये बात सुनकर काफी खुश होते है और उनको अपने लेखन में मन लगाने को कहते है |

एक दिन जगन के मित्र को माली के बारे में पता चलता है की वो विदेश जाना चाहता है और वीसा पासपोर्ट की तैयारी में लगा हुआ था | जगन माली की इस बात को सुनकर काफी नाराज होते है लेकिन माली की जिद को देखते हुए उसे विदेश भेज देते है | कुछ महीनों बाद माली वापस अपने गाँव मालगुडी लौटता है और साथ में एक विदेशी लडकी को पत्नी बनाकर साथ लाता है | पहले तो जगन इस बात से काफी नाराज जोते है लेकिन जल्द ही वो अपनी बहु से मिलनसार हो जाते है |

माली एक दिन जगन को बताता है कि वो एक ऐसी मशीन लाया है जिससे बटन दबाते ही अपने आप लेखन का कार्य हो जाता है | वो इस मशीन की फैक्ट्री मालगुडी में लगाना चाहता था और इसके लिए पैसो की आवश्यकता थी | वो जगन से पैसो की मांग करता है लेकिन वो उसकी बात को बिना समझे हां कर देते है |  कुछ दिनों बाद जगन की दूकान पर एक कागज आता है जिसमे माली के फक्ट्री बनाने की बात लिखी होती है और अंत में जगन का नाम लिखा होता है |

वो उसी शाम जगन को बिना पूछे नाम लिखने के लिए डांटते है और वो प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से मना कर देते है | माली जगन को बताता है कि अगर वो ये फक्ट्री में निवेश नही करेंगे तो माली की पत्नी देश छोडकर चली जायेगी | जगन को जब इस बात का पता चलता है तो वो माली की अनुपस्थिथि में ग्रेस से मिलते है उनके विदेश जाने का कारण पूछते है | ग्रेस उनको बताती है कि माली की उससे शादी नहीं हुई है | इस बात को सुनकर वो सदमे में आ जाते है और उन दोनों की मंदिर में शादी कराने की बात कहते है | लेकिन इससे पहले ग्रेस घर छोडकर मद्रास में अपनी सहेली के यहा चली जाती है |

इसके बाद एक दिन माली की गाडी में शराब मिलने के कारण पुलिस माली को जेल में डाल देती है | जगन का मित्र जब जगन को यह बात बताता है तो वो उसको कुछ पैसे देकर माली को छुड़ाने की बात करता है और जगन खुद मालगुडी से दूर कुछ दिनों के लिए घर से विश्राम के लिए चले जाते है और कहानी का अंत हो जाता है |

इस कहानी Vendor of Sweets के बीच बीच में जगन के युवावस्था के दृश्य दिखाए जाते है किस तरह जगन की शादी होती है और उनकी भगवान से मन्नत मांगने पर माली का जन्म होता है | जगन की पत्नी की अक्सर तबियत खराब रहती है और एक दिन ज्यादा तबियत खराब होने से उसकी मौत हो जाती है | माली उसकी माँ की मौत का जिम्मेदार जगन को मानता था |

Similar questions