Write a self Composed poem on Corona Virus Or Lockdown due to corona
Answers
Answered by
94
Here is your answer :-
Tittle - शायद कुछ नया होने वाला है
हम बंद हैं अपने- अपने घर में
क्योंकि दुनिया फसी है कोरोना के कहर में
पर परिवार में सब साथ हैं
घर के हर काम में बढ़ रहे हाथ हैं
वो बचपन वाली कहानी है
आज फिर कोई लड़की किसी परी की दीवानी है
हां ये एक नई शुरुआत है
कल फिर नया दिन है अगर आज रात है
कुछ मस्ती है तो कुछ शरारत है
और मेरी वही सबके साथ लूडो खेलने की चाहत है
जीतना है नहीं फिर मेरी हार है
किंतु इस खेल में फिर वो दोस्तों वाला प्यार है
खाने में नए पकवान हैं
चेहरे पर वही मोटू - पतलू वाली मुस्कान है
वही पागलों वाली मस्ती है
आज फिर सोचा खिलौनों की दुनिया कितनी सस्ती है
जहां नकली नोटों में सोने की माला है
दो पल में खत्म होने वाला इनका दिन भी निराला है
पर बाहर झांके तो दुनिया बहोत परेशान है
विदेशी बीमारी के कारण आज अपना देश वीरान है
किन्तु आज फिर ठंडी हवा है आसमां काला है
शायद कुछ नया होने वाला है ।
Self Composed poem by @dynamogirl
___________________________
vikram991:
Wonderful Poem :clap:
Similar questions