Hindi, asked by arunimakon, 1 year ago

Write a self composed story expressing the real care , a woman does for others in the family and in her counting days , what's the output of her Karma's that she gets . ( IN HINDI ) ​

Answers

Answered by BrainlyVirat
157

उत्तर :

मां।

मां .. यह शब्द बड़ा अनमोल है दोस्तो..। मां ..जन्नत का फूल है.. प्यार करना उसका उसूल है.. मां की हर दुआ कबूल है.. अरे मा को नाराज़ करना तेरी भूल है..और मा के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धूल है..!

तो .. प्रस्तुत करता हूं एक छोटी सी कहानी ..

एक बेटा था.. था तो बस १२-१३ साल का। उसके पिता के स्वर्गवास के बाद बस अब मां ही उसका सहारा थी। पिता ने उसे हर काम के योग्य और काबिल बना दिया था। बड़ा होकर उसने शादी कर ली। परन्तु शादी के बाद उसकी पत्नी मां से शिकायत रहने लगी। अनपढ़ होने के कारण मा का सिर झुक जाता। समाज में बताने में उन्हें संकोच होता।

दिन ब दिन बात बढती गई .. आखिरकार बेटे ने मा से बात की :

मां.. में चाहता हूं कि अब हम एक साथ ना रहे.. मेरी बात समझ तू.. अब में अच्छा खासा बड़ा हो कर काबिल बन गया हूं मा। हम अलग अलग ही खुश रहेंगे ।  इसीलिए आज तक तूने मुझ पर किए गए सारे खर्च व्याज मिला कर मुझे बता दो। मै वो अदा कर दूंगा..।

मां ने अचार विचार कर कहा.. बेटा हिसाब थोड़ा लम्बा है.. थोड़ा वक्त दे मुझे । बेटे ने कहा कोई जल्द बाजी नहीं है.. २-३ दिन का समय ले ले। उसी रात.. बेटे के सो जाने के बाद मां ने एक लोटे में पानी लिया और जहा बेटा सो रहा था उसके पास गई। बेटा जहा सो रहा था, उसके ओर पानी डाला बेटे ने जिस ओर भी करवट ली , उसी ओर मा ने पानी डाला। क्रोध में उठकर वह बोला.. अरे ये क्या है मा..? मेरे बिस्तर पर पानी क्यों डाल रही है?

मा बोली : बेटा.. तूने मुझसे पूरे ज़िन्दगी का हिसाब बताने को कहा था न?

मैने अभी तो हिसाब शुरू भी नहीं किया।

मै यह हिसाब लगा रही थी कि मैने कितनी रातें बचपन में तेरे बिस्तर गीला कर देने से जागते हुए काटी है.. ये तो पहली ही रात है और अभी से तू घबरा गया..!

मा की इस बात को सुनकर बेटे का हृदय परिवर्तन हो गया। उसे एहसास हुआ मा का कर्ज आजीवन उतार नहीं सकते। मा तो एक शीतल छाया की तरह होती है दोस्तो..!

बिना किसी स्वार्थ के एक मा ही है जो हमसे प्यार करती है..।

वह भले ही पढ़ी लिखी न हो.. परन्तु वह संसार का महत्वपूर्ण एवम दुर्लभ ज्ञान हमें मा से ही प्राप्त होता है।

मां... मै सीधा साधा भोला भाला ही सबसे अच्छा हूं .. कितना भी बड़ा हो जाऊ..आज सिर्फ तेरा ही मै बच्चा हूं।

❤️

______________________

आशा करता हूं आपको यह कहानी पसंद आए।

धन्यवाद :)


ShreyaSingh31: Maa .. The toughest word to describe .. awesome answer ❤
AliaaBhatt: Amazing ❤
BrainlyVirat: Thank you ❤️❤️
Anonymous: Virat bhai inbox to check karliya karo..
Anonymous: good answer virat aka viru :)
WritersParadise01: heart touching ❤️❤️ superb and marvelous opinion ❤️❤️
Anonymous: Nice answer
Anonymous: Flawless! Great Answer :)
Anonymous: Fabulous ansr...Amazing❤❤
pkparmeetkaur: perfect❤❤
Answered by Sam5093
0

Answer:

The calyx is the outermost whorl of a flower. It comprises sepals, tiny leaves present at the base of a flower. These protect the flower whorls against mechanical injuries and desiccation.

Explanation:

Sanskrit is the primary sacred language of Hinduism, and has been used as a philosophical language in the religions of Hinduism, Buddhism, and Jainism. Sanskrit is a standardized dialect of Old Indo-Aryan, originating as Vedic Sanskrit as early as 1700-1200 BCE.

Similar questions