Hindi, asked by maha1361, 1 year ago

write a short essay on school annual day function in Hindi

Answers

Answered by anu57371
5
1. भूमिका:

किसी भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव उस विद्यालय के एक महत्त्वपूर्ण त्योहार (Important festival) के समान होता है । मेरे विद्यालय में वार्षिकत्सवभी प्रति वर्ष मनाया जाता है, जो केवल हमारे विद्यालय का ही नहीं बल्कि समूचे नगर (City) के आकर्षण का केंद्र (Centre of attraction) होता है ।

2. वर्णन:

इस बार हमारे विद्यालय के नये सत्र (New Session) के आरम्भ होते ही प्रधानाध्यापक (Headmaster), अध्यापकगण (Teachers) तथा स्कूल कैप्टेन की बैठक (Meeting) में यह प्रस्ताव (Proposal) पास किया गया कि इस बार का वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाए ।

इसके लिए दिन भी निश्चित किया गया । वार्षिकोत्सव की योजना (Plan) छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर बनायी । योजना बनते ही तैयारियाँ भी शुरू हो गईं । छात्रों में से कुछ खास करतब (Magic) दिखाने वाले चुने गये । कई छात्रों को ‘मर्चेट ऑफ वेनिस’ के डायलॉग याद करने को दिया गया ।

कुछ छात्र-छात्राओं ने मिलकर नृत्य और संगीत का कार्यक्रम बनाया और अभ्यास में लग गए । कई छात्रों ने मंच-सज्जा (Stage Decoration) की तैयारी आरम्भ की । इसके अतिरिक्त कई अन्य भारतीय और पश्चिमी (Western) शैली के कार्यक्रम बनाये गए ।

एक माह की तैयारी के बाद निश्चित दिन को छात्र-छात्राओं के अभिभावक (Guardians) तथा नगर (City) के अनेक प्रतिष्ठित (Eminant) व्यक्ति आडिटोरियम में उपस्थित थे । मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षामंत्रीजी पधारे थे । स्वागतगान (Welcome song) के साथ मंच (Stage) का पर्दा उठा और शास्त्रीय नृत्य (Classical dance) के साथ कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ।

इसके पश्चात् प्रधानाध्यापकजी ने विद्यालय की प्रगति (Development) का ब्यौरा (Statement) दिया और मंत्रीजी ने विद्यार्थियों के पिछले वर्ष की उपलब्धियों (Achievement) के लिए पुरस्कार (Prizes) प्रदान किये । इसके बाद शेष कार्यक्रम एक-एक कर मंच पर प्रस्तुत किये गये और हॉल तालियों की आवाज से गूँजता रहा ।

3. प्रेरणा:

वार्षिकोत्सव के अन्य दिनों में खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ भी हुईं, किन्तु सांस्कृतिक संध्या का प्रभाव दर्शकों के मन पर छाया रहा । हमारे विद्यालय के इन कार्यक्रमों को देखकर नगर के अन्य विद्यालय भी इस प्रकार का वार्षिकोत्सव आयोजित करने की योजना बना रहे हैं ।

4. उपसंहार:

हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव केवल आनन्ददायक ही नहीं बल्कि प्रेरणादायक (Inspiring) भी होता है । इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ जीवन के अन्य कार्यों को भी महत्त्वपूर्ण मानने की प्रेरणा मिलती है ।

Please mark it brainlist....
please please please please please please please please please please please please

anu57371: please please please please mark it brainlist
anu57371: please please please mark it brainlist
maha1361: Thank you, I marked your answer as brainlist.
anu57371: thanks very very much
maha1361: did you find this essay in google or it's your own?
lifestar697: 50/50
maha1361: OK, thankyou
Answered by lifestar697
2
वार्षिक सांस्कृतिक दिवस सभी स्कूलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। छात्रों को बड़े दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। हमारे स्कूल का वार्षिक दिवस पिछले शनिवार को आयोजित किया गया था। आर्मी बेस कमांडेंट शाम के लिए मुख्य अतिथि थे।

स्कूल सभागार इस अवसर के लिए तैयार किया गया था। इसे कागज के फूलों से सजाया गया था। यह बहुत सुंदर लग रही थी। मुख्य अतिथि समय पर पहुंचे और अपनी सीट देखें। दो नर्सरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत एक स्वागत गीत और एक खिलाड़ी गीत से हुई। पहला आइटम नर्सरी द्वारा प्रस्तुत किया गया था और के.जी. छात्रों। वे फूल के रूप में तैयार थे और बहुत प्यारे लग रहे थे। उन्होंने एक भी गलती किए बिना मंच के चारों ओर नृत्य किया। सभी ने जोर से ताली बजाई। हमारे स्कूल की एक बहुत ही प्रतिभाशाली लड़की द्वारा छोटी ओडिसी नृत्य की कीमत थी। उसके बाद कुछ एकल और समूह गीत और नृत्य थे।

दो हिंदी और अंग्रेजी स्किट भी खेले गए। हिंदी नाटक एक कॉमेडी थी, जबकि अंग्रेजी एक शेक्सपियर की 'टैमिंग ऑफ द श्रू' थी। दोनों की बहुत तारीफ हुई। हमारे पास दो लड़कों द्वारा प्रस्तुत एक मिमिंग एक्ट और जादू शो भी था।

सभी माता-पिता और अन्य मेहमानों ने पूरी शाम का भरपूर आनंद लिया। यह एक सुव्यवस्थित शो था। जोरदार ताली सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। मुख्य अतिथि मंच पर आए और कुछ पुरस्कार दिए। उन्होंने हमारे स्कूल और उसके छात्रों की बहुत प्रशंसा की।

हमारे स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल का संक्षिप्त इतिहास दिया और वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने मुख्य अतिथि और अन्य सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया। अंत में, राष्ट्रगान गाया गया और स्कूल का वार्षिक दिवस समाप्त हो गया। हमें बहुत मज़ा आया।
Similar questions