write a short note about "bharat mera desh" in sanskrit
Answers
Answer:
मेरा देश भारत संसार के सारे देशों का सिरमौर है । दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत के नाम पर इस देश का नाम ' भारत ' पड़ा । माँ भारती के सिर पर हिमालय मुकुट के समान शोभायमान है । गंगा तथा यमुना इसके गले का हार के है । दक्षिण में हिंदमहासागर भारत माता के चरणों को निरंतर धोता रहता है भूमध्य रेखा के समीप स्थित होने के कारण यहाँ समशीतोष्ण जलवायु पायी जाती है । संसार में केवल भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ षडऋतुओं का आगमन होता है । भारत की सभ्यता एवं संस्कृति संसार की प्राचीनतम सभ्यताओं में गिनी जाती है । ज्ञान के स्रोत वेदों का प्रादुर्भाव इसी धरती पर हुआ । अपने आदर्श एवं आध्यात्मिक मूल्यों के कारण भारत की संस्कृति एवं सभ्यता आज भी विध्यमान है । हिन्दू , सिख , बौद्ध , जैन आदि धर्मों की जन्मभूमि भारत ही है । भारत श्री राम कृष्ण बुद्ध , महावीर , आर्यभट्ट , ज्योतषी तथा गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त , नानक , मीरा , तुलसी , कवीर , विवेकानंद , परमहंस रामकृष्ण , गांधीजी , नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे महापुरुषों की भूमि है । हम सभी धर्मों का सम्मान करते हुए आपस में प्रेमपूर्वक रहे । हमारी इसी विशेषता पर संसार को आश्चर्य हे अनेकता में एकता विविधता में एकता , भारत की विशेषता
Explanation:
please mark me as brainlest