Write a short note on hindi in medical india
Answers
Answer:
भारतीय संस्कृति विश्व में जितनी श्रेष्ठ है उससे भी कहीं अधिक श्रेष्ठ भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति रही है यह उस वक्त की बात है जब न कोई कल कारखाने थे न ही मोटर गाड़ी थी । यहां तक कि अस्पतालों के स्थान पर औषधालय हुआ करते थे ।
इंजेक्शन क्या होता है इसे कोई नहीं जनता था । एलोपैथिक पद्धति का नामोनिशान भी नहीं था । पैरासीटामोल क्या होता है, किसी को पता नहीं था, डिस्प्रीन का नाम भी किसे ने नहीं सुना था तो हम लोग सोच रहे होंगे कि जब न तो वेंटिलेटर था न ही एक्स-रे और अस्ट्रासाउण्ड, तो मरीज तो बीमार होते ही स्वर्गवासी हो जाया करते होंगे ।
लेकिन ऐसा नहीं था प्राप्त जानकारी के अनुसार उस वक्त की भारतीय चिकित्सा पद्धति विश्व में सर्वश्रेष्ठ थी । बीमार लोग बिना आप्रेशन, बिना इंजेक्शन ठीक हो जाया करते थे । भारत के ऋषि, मुनि जंगलों में निवास करते थे वे विद्वान लोग ही चिकित्सा किया करते थे ।
Explanation: