Hindi, asked by abhinavmete83, 1 year ago

write a short note on "my loving father" in hindi​

Answers

Answered by ishucutee
6
❤️❤️❤️"My loving father" ❤️❤️❤️

मेरे पिता मेरे लिए आदर्श है। उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद हैं जो एक श्रेष्ठ पिता में होती हैं। वे मेरे लिए केवल एक पिता ही नहीं बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं, जो समय-समय पर मुझे अच्छी और बुरी बातों का आभास कराकर आगाह करते हैं। पिताजी मुझे हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते हुए मेरा हौसला बढ़ाते हैं।पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। हर बच्चा अपने पिता से ही सारे गुण सीखता है जो उसे जीवन भर परिस्थितियों के अनुसार ढलने के काम आते हैं। उनके पास सदैव हमें देने के लिए ज्ञान का अमूल्य भंडार होता है, जो कभी खत्म नहीं होता।

❤️❤️__❤️❤️

HOPE that it will help you ✌️ ✌️

Follow me!! ✔️ ✔️
Similar questions