write a short paragraph on earth day in hindi
Answers
Answer:
Earth Day Essay in Hindi : 22 अप्रैल 1970 को पहली बार इस उद्देश्य से पृथ्वी दिवस मनाया गया था की लोगो को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. पृथ्वी दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर गिलोर्ट नाल्सों के द्वरा 1970 में एक पर्यावरण की शिक्षा के रूप में की गयी थी. 1970 से 1990 तक यह पुरे विश्व में फ़ैल गया.
22 अप्रैल 1970 को पहली बार इस उद्देश्य से पृथ्वी दिवस मनाया गया था की लोगो को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. पृथ्वी दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर गिलोर्ट नाल्सों के द्वरा 1970 में एक पर्यावरण की शिक्षा के रूप में की गयी थी. 1970 से 1990 तक यह पुरे विश्व में फ़ैल गया.पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, तो कम से कम इतना तो करें कि पॉलिथीन के उपयोग को नकारें, कागज का इस्तेमाल कम करें और रिसाइकल प्रक्रिया को बढ़ावा दें! क्योंकि जितनी ज्यादा खराब सामग्री रिसाइकल होगी, उतना ही पृथ्वी का कचरा कम होगा।