Write a short story about 'हम सब एक ह' [Class 4]
Answers
भारत में रहनेवाला हर एक नागरिक भारतीय है और उसे भारत के किसी भी कोने रहने का हक़ है.और हर शैतान देश द्रोही है जिसे उसके नापाक इरादों के साथ दफनाना हमारा कर्त्तव्य है.हमें चाहिए की हमारे देश में ,हमारे मन में नफरत की आग फ़ैलाने वाले इन शरारती तत्वों से हमारे देश को,हमारे प्यारे देशवासियों को बचाए रखे.नार्थ इस्ट के हमारे अपने भाई बहनों को विश्वास दिलाये की हर हाल में हम आपके साथ है.कोई बाहरी ताकद हमें कमजोर करने का यत्न न करे.पाक अपने नापाक इरादों के साथ हमारे भाईचारे को मटमैला करने का प्रयत्न न करे.हमारा दुश्मन हमारे मन में असहिष्णुता का धीमा जहर फैलाकर हमें कमजोर बनाना चाहता है.हमारी एकता को मिटाकर हमारी ताकद को खोखला करने का दिवास्वप्न देख रहा है.मेरे प्यारे देशवासियों संकट के समय हमें हमारे भाई बहनों को विश्वास दिलाना होगा.हर पल उनके साथ रहकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा.हमारी कौमी एकता को ललकार कर कोई हमें ठेस पहुचने का साहस न करे.हमारी संस्कृति,हमारे संस्कार मिलजुलकर रहने की शिक्षा देती है.जिओ और जीने दो का सन्देश देती है.प्यार ,मोहोबत करना सिखाती है.नफरत का हमारे सर्व धर्म समभाव से कोई नाता नहीं.हम सब भारत वासी एक थे,एक है और सदा एक रहेंगे.हमारी कौमी एकता के आगे कोई शैतानी शक्ति नहीं टिक पायेगी.हमारे प्यारे भाई बहनों को कोई हमसे जुदा नहीं कर सकता.उन्हें पलायन कर जाने की जरुरत कभी न पड़े,उनके साथ कोई अनहोनी न हो यही दुआ करती हु और मेरे देश में अमन,शांति बनी रहे यही भगवान से अर्चना करती हु.आप सबसे विनती करती हु की हमारे अपनो का साथ हम न छोड़े.चंद लोगो के नापाक इरादों से न डरे.हमारे भयभीत भाई बहनों को धाडस बंधाये.कल ये सब हमारे साथ भी हो सकता है.मिलजुलकर इन अमानवीय ,शैतानी देशद्रोहियों को नेस्तनाबूत करे. सारे जहा को दिखा दे की हम सब साथ साथ है .सारे जहा में अपनी प्यार मोहोबत की दौलत लुटाने वाले मेरे देश में किसी के साथ अन्याय न हो यही प्रभु से प्रार्थना.
हम सब एक हैं।
एक श्वेत महिला, हवाई जहाज से अपने वतन को जा रही थी। जब वह प्लेन पर अपनी निर्धारित सीट पर पहुंची, तो उसने देखा की एक काला आदमी उसकी बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। यह देखकर महिला का मूड ख़राब हो गया, उसने तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट को बुलाया और दूसरी सीट की मांग की! महिला ने कहा “मैं इस काले बुरे दिखने वाले आदमी के पास यहाँ नहीं बैठूंगी! मुझे कोई और सीट दीजिये!”
फ्लाईट अटेंडेंट ने कहा “रुकिए, मैं देखती हूँ” कुछ देर बाद वह लोट कर आई और कहा “मेम, इकोनोमी क्लास में कोई भी सीट खाली नहीं है, लेकिन में केप्टन से पूछ कर आतीं हूँ शायद किसी और क्लास में कोई जगह खाली हो!”
दस मिनिट बाद वह लोट कर आई और कहा “केप्टन भी यही कह रहें हैं की इकॉनमी क्लास में कोई भी सीट खाली नहीं है, लेकिन फर्स्ट क्लास में एक सीट खाली हैI वेसे हम कभी भी किसी को इकॉनमी क्लास से फर्स्ट क्लास में शिफ्ट नहीं करतें है, लेकिन इस बात से विवाद खड़ा हो सकता है की, हमने एक व्यक्ति को ज़बरजस्ती एक बुरे व्यक्ति के पास बैठने पर मजबूर कर दिया।केप्टन सीट बदलने के लिए राज़ी हो गएँ हैं।
वह श्वेत महिला मुस्कुराते हुए यह सब सुन रही थी। लेकिन उन्हें श्वेत महिला को बताना था की चाहे कोई श्वेत हो या काला हर एक इंसान बराबर होता है सब एक होते हैं। तो इससे पहले की वह महिला कुछ कह पाती फ्लाईट अटेंडेंट ने काले आदमी की और मुड़कर कहा “इसीलिए सर! कृपया आप, आपना सारा सामान उठा लें! हम आपको फर्स्ट क्लास में शिफ्ट कर रहें हैं केप्टन यह नहीं चाहते की आप एक बुरे व्यक्ति के पास बैठें!”
जाती, धर्म, रंग, नस्ल, भाषा के आधार पर लोगों से भेदभाव करना पुरानी सदी की बात थी, इस नए दोर में इस तरह के भेदभाव के लिए अब कोई जगह नहीं हैं। और इस बात को जल्दी समझना होगा कि हम सब एक हैं।