write a short story( लघु कथा ) on any topic in hindi.
Answers
लघुकथा बहादुर पक्षी
एक जंगल था। उस वन में अनेक पशु, पक्षी, जीव आदि रहते थे l एक दिन हरे-भरे जंगल में आग लग गई। सारे पेड़ जलने लगे। सभी पशु-पक्षी डर गए। सभी ने जंगल छोड़ने का फैसला किया और दौड़ना शुरू कर दिया। ऐसे में एक चिड़िया ने भागना स्वीकार नहीं किया और आग बंद करने की सोची। जंगल में एक तालाब भी था। चिड़िया उस तालाब से अपनी चोंच में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश करने लगी। वह बार-बार पानी लाकर आग लगा देती थी। इस पक्षी को देखकर सभी जानवर हंसने लगे।
चिड़िया ने कहा, आग बुझे या न बुझे, लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। आपकी तरह वह भी मुसीबत से भाग नहीं रही है, उसका सामना कर रही है। जिस वृक्ष के पत्ते फल और फूल खा जाते हैं, उसे देखकर मैं कैसे भाग सकता हूँ? यह सुनकर सभी पशु-पक्षी इस पक्षी की बात से सहमत हो गए और सब मिलकर तालाब से पानी ले आए। पानी अधिक होने के कारण आग धीरे-धीरे कम होने लगी और जंगल जलने से बच गया।
For more questions
https://brainly.in/question/759128
https://brainly.in/question/25466514
#SPJ1