Hindi, asked by avkacharyulu3219, 9 months ago

Write a small easy letter to your friend in hindi

Answers

Answered by ÚɢʟʏÐᴜᴄᴋʟɪɴɢ1
17

______________________

2094/155, गणेश पूरा

त्रि नगर, दिल्ली

30 जुलाई, 2019

प्रिय अंकित,

सप्रेम नमस्कार।

तुम्हें जानकर प्रसन्नता होगी कि मैंने लोदी एस्टेट, नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल विद्यालय में आठवि कक्षा में प्रवेश लिया हैं। यह विद्यालय दिल्ली के सर्वोतम विद्यालयों में से एक हैं। यहाँ की प्रधानचर्या बहुत सजग और सचेत हैं।

यह विद्यालय बहुत बड़ा हैं। यहाँ पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल-कूद, संगीत-नृत्य आदि पर भी पूर्ण ध्यान दिया जाता हैं। बच्चो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आहार-तालिका का प्रयोजन हैं। सभी शिक्षक भी बहुत परिश्रमी हैं।

आशा हैं, इस विद्यालय में रहकर मैं हर क्षेत्र मैं विशेष उन्नति कर सकूँगा। तुम भी मुझे अपने विद्यालय के बारे में बताना। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना व स्नेहा को प्यार।

तुम्हारा मित्र

पूजित सिंह

_______________________

Gn❤(☺hope it's help✌)

Answered by faiz76758
0

Answer:

have a great day with your family and friends

Similar questions