Write a small moral story in hindi on " joote ki kimat"
Answers
जूते की कीमत
एक जंगल में एक हिरण रहता था उसे अपनी सुन्दरता पर बहुत ही ज्यादा अभिमान था | अपने चमकते सींगों को नदी के पानी में देख देख कर खुश हुआ करता था | आस पास से गुजरने वाले हर जानवर के सामने अपनी सुन्दरता की ही बात करता रहता था | एक दिन नदी के किनारे बैठे कछुए को बोलता कि तुम तो बहुत ही भद्दे हो मुझे देखो में कितना सुंदर हूँ | कछुए ने कहा कि तुम तो सुंदर हो पर तुम्हारी टांगें अच्छी नहीं हैं | ये किसी काम की नहीं | हिरण को मन ही मन अपनी टांगों से घृणा होने लगी और सोच में डूबा रहने लगा की मेरी टांगें तो किसी काम की नहीं हैं |
एक दिन उस जंगल में एक शिकारी आया और उसने ने हिरण को मारने का जाल बिछाया | हिरण वहाँ से भाग खड़ा हुआ परन्तु एक झाडी में उसके सुंदर सींग फंस गए | बहुत जोर लगाने पर किसी तरह से अपने आपको छुड़ाया व दौड़ता हुआ किसी सुरक्षित जगह पहुंचा | फिर उसने सोचा की आज तो इन सींगों ने मरवा ही दिया था परन्तु शुक्र है इन टांगों का जिनकी वजह से आज भी जिन्दा हूँ |
शिक्षा: जूते की कीमत काम आने पर ही समझ आती है |