Hindi, asked by Harpreet5415, 7 months ago

Write a story based on this picture
in hindi​

Attachments:

Answers

Answered by nandita9000
1

Answer:

सुहाना दिन था। रामू ने अपने दोस्तों से कहा की आज फुटबॉल खेलते है। कोई भी राजी नही हुआ। रामू अपने पालतू कुत्ते ब्रुनो के साथ अकेले ही निकल पडा। उसने अपनी साइकिल पार्क में एक पेड़ के साहारे खडी कर दी। उसने देखा की पार्क खाली है। वह थोडी देर तक खडा देकता रहा और जब तक उसके हाथ से फुटबॉल गिर गयी और ब्रुनो उसके पीछे भागा । बाल बहुत दूर तक जा रही थी। रामू पीछे पीछे भाग रहा था। उसका पैर एक पत्थर से लड़ गया और वह गिर गया। उसे चोट लग गयी और बहुत दर्द हुआ लेकिन पार्क सुनसान होने के कारण किसी को उसकी चीख सुनायी नही दी। उसके पिता अपने ऑफिस से लौट रहे थे। उन्होने उसे सुना और अपने साथ घर लाये। रामू को अपनी गलती का अह्सास हुआ और उसने कसम खाई की वह अकेले बहर कभी नही जायेगा।

MARK ME AS BRAINLIEST

ALSO FOLLOW ME.

Similar questions