write a story in about 150 - 200 words with the help of following outlines:-
oldman - foursons - youngest fell into bad company - old mam worried - taught his son the lesson of life.
whosoever will give need a long story I'll swear I'll follow him..
Answers
Answer:
एक समय की बात है एक धनी सेठ था उसके एक बेटा था वह चाहता था कि बड़ा होकर उसका बेटा उसका कारोबार संभाले
लेकिन एक दिन सेठ को पता चलता है कि उसका बेटा गलत संगत में पड़ गया है और उसका उठना बैठना गलत लोगों के साथ हो गया है।
सेठ के लाख समझाने और मना करने के बाद भी उसका बेटा उन्हीं लोगों के साथ उठता बैठता था और कहता था कि किसी के साथ उठने बैठने से कोई बिगड़ नहीं जाता है।
एक दिन सेठ को ऐसे ही बैठे हुए अपने बेटे को सुधारने की एक युक्ति सूझी… वह बाजार गया और बाजार से कुछ सेब खरीद कर ले आया।
इन सब सेब के साथ वह एक सड़ा हुआ सेब भी लेकर आया…
सेठ ने उन सेबों को दो बराबर हिस्सों में बांट कर दो अलग-अलग थेलो में डाल दिया फिर उसने अपने बेटे को बुलाकर कहा कि इन दोनों के थैलों को अलग-अलग जगह रख दो..
बेटे को कुछ समझ नहीं आया,
तभी सेढ़ ने अलग से लाया हुआ सड़ा हुआ सेब निकाला और एक थैले में डालते हुए कहा कि यह सेब थोड़ा सा सड़ा हुआ है लेकिन बाकी के सेब तो सही है.. इस थैले में इसको डाल देता हूं।
अगले ही दिन सेठ ने अपने बेटे से सेब के दोनों थैले लाने को कहा..
बेटा सेब का एक थैला तो आराम से लेकर आ गया लेकिन जब दूसरा लाने गया तो उसे बदबू आने लगी..उसने देखा कि सड़े सेब वाले थैले के बाकी से भी सड़ने शुरू हो गए थे।
सेठ ने कहा, ‘जिस तरह एक सड़ा हुआ सेब बाकियो को भी सड़ा देता है, उसी तरह बुरी संगत अच्छे बच्चों को बिगाड़ देती है।
अब उस लड़के को सारी बात समझ में आ गई और उसी दिन से उसने बुरे लोगों के साथ उठना बैठना बंद कर दिया।