Hindi, asked by sourabhhhh4452, 1 year ago

Write a story of a girl and her dog (In hindi)

Answers

Answered by subhadra53
2

Answer:

कडकडाती ठंड का मौसम था| सुबह के चार बज रहे थे| थोडी सी भी रोशनी नहीं, सिर्फ कोहरा-ही-कोहरा छाया हुआ था| चिडियों की चहचाहट की आवाज आ रही थी| सभी लोग अपने-अपने मवेशीयों को मचान से बॉंध कर पुआल, घास, कुट्टी (चारा) दे रहे थे| दादा जी रोज 4 बजे भोर उठ जाते और लोटा में पानी लेकर खुले में शौच करने के लिए जाया करते| शौच के बाद थोडा टहल भी लेते थे|

एक दिन की बात है, दादा जी सुबह-सुबह टहल कर वापस आ रहे थे| तभी कुछ सुनाई दिया, दादा जी रुके, झिझके और पास गये| देखा की गॉंव के मंडप के पास से एक छोटा-सा प्यारा-सा पप्पी(कुत्ता का बच्चा) ठंड से कांप रहा था और कूं-कूं कर रहा था| पप्पी का रंग भूरा था| पप्पी अपने छोटे-छोटे पैर को तेजी से भगाते हुये, स्नेह भरी नजरों से देखते हुये, तेज-तेज कूं-कूं करते हुए पास आया और दादा जी के पैर से लिपट गया| वैसे तो दादा जी कुत्तों से ज्यादा लगाव नही रखते थे| लेकिन पप्पी दादा जी के मन को मोह लिया| जब दादा जी उसे गोद में लेने लगे तभी उसकी मॉं उसे बचाने के लिए भौंकने लगी, लेकिन पप्पी तो पुंछ हिलाकर, पैर उठाकर राम-सलाम करते हुए गोद मे आ गया| दादा जी पप्पी को लेकर घर आ गये| पप्पी को देखकर कुछ लोग खुश हुये तो कुछ नाराज|

Similar questions