write a story of this picture in hindi or english....but try in hindi!
Answers
एक अहमदानगर का गाँव जा, उस गाँव मे एक रामू नाम का किसान राजा।
उसका घर पहाड़ के ठीक सामने था। वह अपनी पत्नी और अपने बच्चौ के साथ रहता था। रामू हर रोज सुबह - सुबह उठता और भोज़न करके वह अपनी खेत की ओर चला ज़ाता था। ज़ब वह अपना काम करता तो दोपहर के समय उसके बच्चे खाना लेकर आते तो वह खाना खाकर फिर काम करता और फिर शाम को वह अपने घर चला ज़ाता। उसका पूरा दिन ऐसे ही कटता था।रोज की तरह वह अपने घर से निकलता लेकिन एक दिन उसने देखा कि उसके घर के सामने एक बिल जिसमे एक दुष्ट साँप रहता है जो सबको परेशान करता है । वह साँप सबको डराता है । एक दिन रामू नेता एक राजकुमारी के गले का हार लाके साँप के बिल मे डाल दिया। राजकुमारी के सिपाहीयो ने देखा कि राजकुमारी का हार तो साँप के बिल मे है तो उन सिपाहीयो ने अपना डंडा से ज़ोर - ज़ोर से मारा इससे वह साँप मर गया। फिर गाँव में सब खुशी से रहने लगे ।